बच्चो का काम...



बच्चे भगवान हैं।
बच्चे भगवान का स्वरूप हैं।
बच्चे मनके सच्चे होते हैं।ये ओर ऐसे कई सारे विधान हैं,जो हम सुनते ओर सुनाते हैं।ऐसे ही बच्चे कभी नकारात्मक सोच नहीं दिखाते।कई बार हमने देखा हैं।छोटे बच्चे हमसे अधिक काम कर सकते हैं।मोबाइल को ही देखलो।हमारे बच्चे हमसे अच्छी तरह से मोबाइल की भिन्नभिन्न एप्लिकेशन का यूज करते हैं।कहते हैं कि बच्चो को गलती करने से डर नहीं लगता।ओर जो गलती करता हैं वोही नया शिखता हैं।
जो ज्यादा गलती करता हैं,वो ही ज्यादा शिखता हैं।किसी बच्चे ने चश्मा बनाया हैं।आप देख सकते हैं।अगर किसी ज्ञानी को बताएंगे तो वो कहेगा कि चश्मा ऐसा नहीं होता हैं।मगर ये तो क्रिएटिविटी हैं।ऐसे ही बच्चे बड़े होके कुछ नया करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

નીલમનો ઝભ્ભો

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર