Bनोवेशन...
हमारे करीब।
हमारे आसपास।
हमारे लिए ओर हमारे सहयोग से,कुछ न कुछ नया होता हैं।कई चीजें ऐसी होती हैं जो कोई व्यक्ति से जुड़ी होती हैं।
ऐसी बातोंका अगर प्रचार प्रसार हो तो कई और भी इसके साथ जुड़ सकते हैं।ऐसा या उसमें भी कुछ नया कर सकते हैं।इसी बजह से एक डॉक्यूमेंट्री का निर्माण हुआ।इस काम में मुजे जुड़ने का मौका मिला।मुजे मेरे काम के बारे में बोलना था।मेने एक एक करके मेरे काम के बारे में बताया।
जब मेरे काम का रिकॉर्डिग खत्म हुआ तो मेरे केमरामेन ने मुजे बताया कि सर आप को इनोवेशन के लिए नही Bनोवेशन के लिए बोले हो ऐसा लगता हैं।आज से मेरे कुछ सहयोगी मेरे कई सारे विडियो को Bनोवेशन के नाम से शेर कर रहे हैं।
#Bनोवेट
Comments