फरकडी:1
आज में शिक्षक हूँ।
उस से पहले में कार्टूनिस्ट था।गुजरात के कई दैनिक पत्र और मेगेजीन में मेरे कार्टून छपते थे।उस समय सभी कैरेक्टर बनाने पड़ते थे।आज ऐसा नहीं हैं।आज तो कम्प्यूटर पे काम होता हैं।में तो आज भी स्केच करके कार्टून बनाता हूँ।नवरात्री के दिनोंमें मेने रोजाना 1 कार्टून बनाया और शेर किया।अब से जब भी कार्टून बनाऊंगा आप को शेर करूँगा।
#फरकडी...
Comments