UNICEF ओर sristi



आजकल नए विचारों के लिए कुछ खास होता हैं।श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद,याने पिछले 3 सालमें इस शब्द का चलन बढ़ा हैं।आजकल भलेही उस शब्दका चलन बढ़ा हो,मगर सृस्टि ऑर्गेनाइजेशन पिछले कई सालों से इस काम में लगा हैं।आजतक कई विचारको के साथ बच्चो के साथ भी काम करती हैं।
विश्वमें सबसे अधिक इनोवेटर्स का ठिकाना ढूंढने की काबलियत रखनेवाले इस ऑर्गेनाइजेशन की बजह से आज पूरे विश्वके नवाचार के शोधक इस संस्थान से जुड़े हैं।बच्चो के लिए नवाचार सबमिट करवाने के लिए ऑनलाईन फोरम तैयार हो रहा हैं।श्री अनिल गुप्ता के सीधे मार्गदर्शनमें इस काम को आगे बढ़ाया जा रहा हैं।इस काममें मुजे भी अवसर प्राप्त हुआ हैं।मेरे करीबी दोस्त और V Tv गुजराती के एंकर जे. डी.चौधरी ने मुजे आज ये लिंक भेजी हैं।आप भी इसे देखे।आप के सुजाव भी पहुंचाए।वीडियो देखने के लिए क्लिक करें...।
#नए विचार,अपनी सरकार...

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી