याद रखूंगा...

में बहोत कुछ भूल सकता हूँ।में आज तक बहोत कुछ भूल चुका हूं।कुछ ऐसा भी हैं कि में भूलना नहीं चाहता।ओर भूलबी नहीं पाऊंगा।मेरे एक साथिने मुजे ये पोस्टर भेजा,वो दोस्त सवाल वाला दोस्त हैं।सवाल न हो तो वो कुछ सेंड नहीं करता।सवाल ये था कि हमे क्या भूलना चाहिए और क्या याद रखें।
सवाल तो मुश्किल हैं।सबसे पहले मेने उसे सवाल किया।मेरा सवाल था भूलना क्यो हैं।ऐसा भी हो सकता हैं कि याद रखके जिया जाय।मगर याद रखके जीने से बहेतर हैं भूल के जिया जाय।
में ये भी मानता हूं कि ऐसा याद रखो जो जीवन में आगे जाके जरूरी हो।जीवन और व्यक्तिगत विकास में सहयोगी हो।ऐसा भूलना चाहिए जो हमे काम से दूर करता हो,कर्तव्यों को निभाने में अड़चन करती बातो को भूलना चाहिए।मुजे मेरे परिवार के साथ रहकर मेरे प्रति जिम्मेदारी बढ़ाने वाले विचार और व्यक्तिको याद रखना चाहिए।

#मेरा विचार:मेरी सरकार

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી