अब ऐसा होगा...
आज कल चर्चा चलती हैं।पर्यावरण के लिए हर कोई व्यक्ति चर्चा कर सकता हैं।पेड़ लगाए और पेड़ों की सुरक्षा करें।आए ऐसे सुजाव हैं कि हर कोई दे सकता हैं।एक पोस्टर मुजे मिला।उसमें कुछ लिखा नहीं था।मगर जो चित्र ओर उसका विवरण लिखा हैं।उसे देखते ओर कुछ नहीं लिख सकते।एक पंखी पौंधे को कह रहा हैं।तुम्हारे पास अगर पानी नहीं हैं तो मेरे आंसु हैं।मेरे आंसुओ से ये तुम्हारा काम होगा।पोस्टर तो अच्छा हैं,मगर एक संदेश भी हैं की हमे पौंधे को पानी पिलाना होगा।वरना पोस्टर सही होगा।
#पोंधो वाली सरकार।
Comments