नवाब की नवाबी...
कुछ दिन पहले की बात हैं।राजस्थानी संगीत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले नवाब जी।गुजरात के महेमान थे।केसर आइडल के माध्यम से वो गुजरात आये थे।इस फोटोग्राफ में जो सेल्फी ले रहे हैं वोही नवाब जी हैं।विश्व के कई देशमें उन्होंने संतूर बजाय हैं।आप को होगा कि संतूर बजाने में क्या बड़ी बात हैं।मगर इनके संतूर में जैसे भगवान का ठिकाना हैं।सिर्फ 20 मिनिट के अंदर हमे अनुभूति करवाते हैं।
संगीत की मुजे विशेष जानकारी नहीं हैं।मगर संतूर से मुझेभी शांति की अनुभूति हुई।कुछ महीनों तक वो यूरोप के प्रवास में हैं।इन कार्यक्रम के आयोजन के लिए आप इनका संपर्क कर सकते हैं।
श्री तेजश शाह
डिरेक्टर,केसर आइडल
MO:+91 9998004433
Comments