तो...पगार कटेगा

आज पोस्टरमें लिखा हैं।आप पढ़ेंगे।अपने आपको सिर्फ हम खुद ही बचा सकते हैं।ये सुनने को ओर स्पिचमें कहने को अच्छा हैं।मगर ये भी हैं कि हम सामाजिक व्यवस्था से जुड़े हैं।कल मेने लिखा था,ऐसे देश के बारे में लिखा था जहाँ एक भी वृद्धाश्रम नहीं हैं।अपने देशमें भी नहीं होने चाहिए।समाज को साथ रखने की जिम्मेदारी सबकी हैं।
कुछ दिनों पहले आसाम के एक मंत्रीजी का निवेदन था।उसमें लिखा गया था की जो माता पिताको वृद्धाश्रम में छोड़ेगा उसकी तनख्वा काट ली जाएगी।दिव्यांग भाई बहन को साथमें न रखने वाले सरकारी कर्मचारी की तनख्वा 10% काटली जाएगी।आज नहीं तो कल...सभी सरकार ऐसा करेगी तो परिणाम अवश्य मिलेगा।
#अनाथ सरकार...

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

નીલમનો ઝભ્ભો

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર