बुधवार को KDS ड्रेस

शिक्षा से जुड़े लोग निवेदन करते हैं।कोई प्राइवेट स्कूल को अच्छी बुरी कहानी जोड़के अपनी बात रखता हैं।सरकारी और खानगी संकुल ओर उसकी व्यवस्था पे आज कोई बात नहीं करनी हैं।
आज एक संकुल के बारें में बात करनी हैं।बरसात के कारण जो समस्याए आई इसमें से जीतनी समस्याओ को दूर करने का प्रयत्न किया हैं।
खानगी संकुल ओर उसके संचालक सदैव पैसा कमाने के लिए स्कूल का उपयोग नहीं करते हैं।
बनासकांठा ओर पाटन डिस्ट्रिकमें जो नुकशान हुआ,उसे भरपाई करना संभव नहीं हैं।हा, कावेरी दे कर स्कूल के सहयोग से कई बच्चों को ऐसी किट दी गई जो उन्हें उपयोगी हों।हर बच्चे को KDS(कावेरी डे केर स्कूल)ने स्कूल का ड्रेस दिया है।ऐसे 3000 से अधिक बच्चो को ऐसी किट देनेका आयोजन KDS परिवारने किया है।
ऐसे संकुल को धन्यवाद ।ऐसी जरूरत वाली चीजें दे कर स्कूल के सहयोग में खड़े होने वाली KDS का शुक्रिया।


Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી