क्यों रोते हो...!


भावेश पंड्या इनोवेशन रिकॉर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड iim आईआईएम एज्युकेशन gcert गुजरात सरकार बालकवि संमेलन लेखन इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड innovation www bhavesh pandya.org bhavesh pandya teacher.teacherinnovation.innovation.eashtroti bhavan abdul kalaam apni kaam dr bhavesh kalaam dr kalaam
कुछ दिन पहले की बात हैं।मेने मेरा एक फोटो अपलोड किया था।जिसमें मेरी आंखोमें आंसू दिखते थे।मुजे कुल मिलाके दो लोगोने पूछा।क्यो रो रहे हो।वो दोनों मेरे परिवार के सदस्य हैं।एक मेरी बहन जागृति पंड्या ओर दूसरी मेरी भाभी।कोई भी बात हो।में ओर जागु एक दूसरे को शेर करते हैं।भाई मुझसे बड़े हैं।भाभी मुझसे बड़ी हैं।भाई से कुछ शेर नही करता।भाभी सब पूछ लेती हैं।वोभी प्यारी हैं क्योकी बड़े भाईकी दुलारी हैं।ए दोनो ऐसे पात्र हैं जो मेरे दाये बाएं हैं।
कुछ व्यक्ति ऐसे हैं जो मेरे आंसू देखते नहीं।कुछ न कहने का मतलब ये भी नहीं कि उनका प्यार कम हैं।ओर कुछ कहते भी नहीं,क्यो की वो कहना नहीं चाहते होंगे।।कुछ ऐसे लोग भी हैं,जिनका मुझपे अधिकार हैं।ऐसे सच्चे अधिकार वाले कुछ भी कह सकते हैं,पुछ सकते हैं।


#love U...
 Jagu... जागु....
Bhavana...भावना...
#Love U मातृछाया...
#Love U...शुभमस्तु...

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી