मेरे गणेशा...

जय गणेश।
ॐ गं गणपतये नमः
आज गणेश चतुर्थी हैं।मेरे आराध्य गणेश हैं।हमारा घर 'ऋचार्मी' में पिछले कई सालों से गणेश जी आते हैं।इस बार से हमने ऋचार्मी में मिट्टीके गणेश जी लाये हैं।इस बार पहली बार मिट्टी के गणेश जी लाये हैं।हमारे घर मंदिर में दगड़ू जी स्थापित हैं।रोजाना दगड़ू जी की पूजा करते हैं।
हर साल एक गणपति की स्थापना करते हैं।गणपति विसर्जन के दौरान एक साल तक हमारे महेमाम रहे गणेश जी का ऋचार्मी परिवार से विसर्जन होता हैं।
#मेरे दगड़ू
#हमारे दगड़ू

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

નીલમનો ઝભ્ભો

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર