इन्हें सलाम...


आज कल कुछ अच्छे संदेश आते हैं।में पिछले 2 सालों से प्रत्येक दिन एक पोस्ट शेर करता हूँ।मेरे कामसे जुड़े पोस्ट ज्यादा लिखता हूँ।कई सारे दोस्त ऐसे हैं जो मुजे विषय या सामग्री देते हैं।जो मुजे कुछ सामग्री भेजता हैं
उसे में लिखता हूँ तो भेजने वाले का यथायोग्य ओर कथायोग्य उल्लेख करता हूँ।मेरे एक दोस्त हैं।जनक दवे।उन्होंने आसाम की कोई एक स्कूल का फोटोग्राफ भेजा हैं।उन्होंने फेसबुक पे शेर किया था।श्री के.वी.पटेल (कावेरी डे केर स्कूल,महेसाणा)ओर श्री गुरुजी ने मुजे यर शेर किया हुआ आसाम का दूसरा फोटो हैं।
ऐसेही देश बनता हैं।उपदेश हर कोई भेजता हैं।ऐसी जानकारी जो शेर करने में गर्व हो ऐसा भी कोई शेर नहीं करता।मेरे दो दोस्त हैं।जिन्हें नेशनल आईसीटी एवॉर्ड प्राप्य होगा।राष्ट्रपति जी उन्हें सन्मानित करेंगे।किसी ने उनके लिये लिखा कि पिछले दो सालमें गुजरात मेम किसीको अर सन्मान नहीं मिला।अरे..भाई,इसी लिए तो नेशनल एवॉर्ड हैं।अगर हर साल कोई अच्छा काम करेगा तो नेशनल एवॉर्ड मिलेगा ।मिलनाभी चाहिए।इस बार श्री राकेश पटेल nvnd.blogspot.com ओर श्री पूरण गण्डलिया को आए सन्मान मिलेगा।ऐसी जानकारी और इन साथियो के बारेमें शेर करें।आप भी कुछ नया करते हैं तो मुजे जानकारी भेजे।
आज के इस फोटोग्राफ ओर अध्यापक ओर विद्यार्थियो को वंदन।

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી