GPSC...UPSC & SEB

गुजरात कई तरीके से अदभूत हैं!पिछले कुछ सालोंसे शिक्षामें कुछ नवाचार अमली हुए हैं!आज हम वंदे गुजरात की 16 चेनल के लिए चर्चा करेंगे!राज्य परीक्षा बोर्ड जिसे अंग्रेजी में स्टेट एक्जामिनेशन बोर्ड(SEB) भी कहते हैं!
कक्षा 5 से 12 तक कि कुल आठ चेनल शिक्षा के लिए दी गई हैं!सभी कक्षा के लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारी इस चैनल के माध्यम से दी जाती हैं!पाठ्यपुस्तक के लेखन से जुड़े हुए एक्सपर्ट के द्वारा यहाँ जानकारी दी जाती हैं!डायरेक्ट टू होम(DTH)पर निशुल्क उपलब्ध हैं!
5 से लेकर 8 नंबर की चेनल के साथ काम करनेका मुजे मौका मिला हैं!श्री प्रफुल जलु SEB के अध्यक्ष हैं!जिन्होंने जाहिर परीक्षा के लिए खास कार्यक्रम बनवाये थे!वो कार्यक्रम भी ऐसे की शिष्यवृत्ति की परीक्षा हो,GPSC या UPSC की परीक्षा हो!सभी के लिए यह कार्यक्रम उपयोगी हैं!
आशा रखता हूँ कि आप इस कार्यक्रम को देखते होंगे!इसमें कोई सुधार हैं तो आप मुझतक जानकारी भेजे!आप सीधे SEB से भी संपर्क कर सकते हैं!
शिक्षा के लिए 16 चेनल के साथ गुजरात एक मात्र ऐसा प्रान्त हैं जो इतने बड़े पैमाने पर शिक्षा के लिए चेनल चला रहा हो!
#Gret GoG
#Thanks SeB
#Specical thanks BISAG टीम

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી