कश्मीर:अमरनाथ नहीँ गयेतो...
कश्मीर हमारा हैं!
कश्मीर हमारा स्वर्ग हैं!
हमारा दुर्भाग्य की स्वर्गमें भी शांति नहीं हैं!आज में जो लिखने वाला हूँ शायद किसीको पसंद न आये!
हमे कश्मीर का विरोध करना हैं!में फिरसे कहता हूँ की कश्मीर का विरोध यानी कश्मीर की चीजों का विरोध!हम न कश्मीरी चीजे खरीदेंगे!न हम दो तीन साल कश्मीर गुमने जायेंगे!
हम कश्मीर जाके गुमके वापस आते हैं!मगर हमारे माध्यमसे हुई आमदनी आज हमारे सैनिकों के सामने इस्तमाल होती हैं!
एक छोटासा मेसेज whats aep में आया था!यह मैसेज मुझे whats aep पे मिला था!उसमें भारतीय सौनिको के नाम से कहा गया हैं!
370 के बारेमें पहले भी यहाँ लिखा हैं!कश्मीर में #RTE#RTI लागु नहीं हैं!अरे आज से लागु होने वाला #GST भी कश्मीर में लागु नहीं होगा!
कश्मीर की आर्थिक व्यवस्था के ऊमत जाना कश्मीर घूमने
मत जाना!हमारे पैसे हमारे सैनिको को मारने वाले तक हमारी सहायतासे ही पहुंचाता हैं!
अमरनाथ यात्रा...हिन्दू धर्ममें सर्वोच्च हैं!कई लाख लोग जाते हैं!कश्मीर तो कश्मीर, अरे!चीन भी डराता हैं!अमरनाथ यात्रा के मार्ग को लेकर चीन आज गड़बड़ी में हैं!वो पैसा भी कश्मीर तक वैसे ही पहुंचता हैं जैसे कश्मीर गुमने का पैसा पहुँचता हैं!
ऐसी जानकारी हमारे सैनिकों के नाम के साथ दी गई हैं!
अगर हम दो चार साल अमरनाथ यात्रा नहीं करेंगे तो क्या मर जाएंगे ?कश्मीर नहीं जायेंगे तो कच्चा खाएंगे?
अगर नहीं तो...आप इस छोटे से सन्देश को पढ़ें और फेंलाये!
हम लोग कश्मीरियों की आमदनी का जरिया खुद तैयार कर रहे हैं!
और वही कश्मीरी लोग हमारे
सुरक्षाबलों BSF, SRPF, IAS, IPS, के ऊपर हमला कर देते हैं,
पत्थर मारते हैं,भारतीय सेना का विरोध करते है
कश्मीर में धर्मशाला नहीं बनने देते हैं!
सिर्फ 2 साल के लिए कश्मीर का आर्थिक बहिष्कार कर दो,
सारी "आज़ादी" यासीन मालिक और गिलानी के तम्बू में धरी रह जाएगी।
फिर देखते है, पाकिस्तान और चीन कितना कश्मीरियो को पैसा पुराता है!
मत जाओ कश्मीर घूमने,
शिमला जाओ,
दार्जिलिंग जाओ,
केरल जाओ
कन्याकुमारी जाओ
ऊंटी जाओ, उड़ीसा जाओ
उत्तराखंड, गुजरात जाओ
कही भी जाओ...
कश्मीर में जाने का मतलब आतंवादियों के हाथ मजबूत करना.....
किसी भी कश्मीर एम्पोरियम से कोई सामान न खरीदें,
गली मोहल्ले में घूमने वाले कश्मीरियों से कोई सामान न खरीदें...
राष्ट्र हित के लिए सिर्फ दो साल के लिए कर के देखें.
सारा दृश्य बदल जायेगा!
कृपया आगे प्रसारित कर हमारी फौज के आग्रह को सम्मान...कश्मीरका समाधान खूब हैं आसान!
Comments