फोटो कॉपी,नहीं चलेगी...

आज छोटे बच्चों को
चांद सितारे छूने दो,
दो चार किताबे पढ़ के
वो भी हम जैसे हो जाएंगे!

किसी अध्यापक का हमारे जीवन में प्रभाव होना भी चाहिए।महात्मा गांधी जी भी ऐसे प्रभाव से बच नहीं पाए थे।अरे,बापू ही क्यों।ज्यादातर सभी लोगो के जीवन में कोई न कोई आदर्श होता हैं।होना भींचहिऐ।मेरे एक दोस्त।प्रदीप सिंह(भावनगर) 'बापु'।जॉय फूल लर्निग के साथ कई तरकीब के साथ कार्यरत हैं।ऐसे न्यूज़,वीडियो और फोटो भेजते हैं।आज जो उन्होंने भेजा हैं,वो हमारी शिक्षा व्यवस्था के लोगो को कुछ कहता हैं।अरे!बहोत कुछ कहता हैं!
जीवन में शिक्षक का प्रभाव हो सकता हैं!एक साथ पढ़े सभी बच्चों पे भिन्न भिन्न व्यक्तिओ की छाप होती हैं!यहाँ सवाल हैं,अध्यापक के दिमाग में जो हैं, उसे ही बच्चों की समझ बनती हैं।अगर ऐसा हुआ तो?क्या हम क्लास रूम में हमारी कार्बन कॉपी निकल ने के लिए जाते हैं?अगर हाँ, तो सोचिए सारा भारत हमारे जैसा होगा तो क्या होगा?
हमे सिर्फ मार्गदर्शक बनना है,हमारी सोच या समज की फोटोकॉपी नहीं करनी हैं।
#सप्तरंगी फाउंडेशन,गुजरात.

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી