रिकार्ड दान...रक्तदान...

   

में किसी को कुछ दे नहीं सकता!
मेरी घर की जिम्मेदारी मुझे आर्थिक सहाय करने से रोकती हैं!में किसी के काम का नहीं?!

कई लोगो को ईसके बारें में बोलते आपने सुना ही होगा!ऐसे लोगो के लिए एक आज की ये जानकारी उपकारक होगी!आप के पास एक ऐसी चीज हैं जो आप एक व्यक्ति को नहीं,चार व्यक्ति को सहाय कर सकते हैं!एक सालमें चार बार और 16 व्यक्ति को ऐसी मदद करना जिससे उसे नया जीवन मिले!
हा, में ब्लड डोनेशन के बारे में कहना चाहता हूँ!आप ब्लड डोनेट कर एक साथ चार व्यक्ति को सहाय कर सकते हैं!

आज एक और बात भी आप जानेंगे तो खुश हो जाओगे!उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कमल किशोर जी ने 130 से अधिक बार ब्लड डोनेट करके अप्रतिम उदाहरणप्रस्तुत किया हैं!उनका विस्तृत परिचय  आप क्लिक करें.... में सिर्फ ये कहूंगा कि उनके इस दान,रक्तदान को एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड में भी स्थान मिला हैं!कमल किशोर जी को रेकॉर्ड बुकमें स्थापित होने की बधाई!

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી