आसपास की बात


हमारे आसपास!
जिसे हम विकास कहते हैं!जिसे आधुनिक समय के उपकरण कहते हैं!वैसे उपकरण आजकल हमारी जिंदगी को बदनाम और बरबाद करते हैं!
एक समय था!
जो लोग टेलीविजन को इडियट बोक्ष कहते थे वो ही लोग या उनके जैसे आज मोबाइल और खास करके एनरोइड मोबाईल या इसके जैसे उपकरण को वो दुश्मन मानते हैं!
एक तरफ जमाने के साथ कदम मिलाने के लिए हमे टेक्नोलॉजी का उपयोग करना आवश्यक हैं!हा, टेक्नोलॉजी हमारी दुश्मन बनेगी या हमे सपोर्ट करेगी वो हम तय करने चाहिए।
होता ये हैं कि हमने जिसे सपोर्ट के लिए ख़रीदा हैं हम उसके गुलाम बन जाते हैं!मेरी एक मित्रने मुझे ऐ पोस्टर भेजा हैं!
एक किताब जो की आधुनिक उपकरण के सहाय से कबरमें जा रही हैं!कहते हैं कि अच्छे चित्र कई सारे शब्द समजता हैं!हमारी आजकी परिस्थिति में आप इसे अवश्य समजेंगे!

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી