किंजल का वर्ल्ड रिकॉर्ड:2002
हमारे आसपास!
हमारे सामने, हमारे करीब !
कई सारे लोग ऐसे होते हैं जो कुछ खास होते हैं!कुछ ख़ास करते हैं!कर पाएं हैं!एक लड़की जिसका नाम किंजल नायक!किंजल एक बाल में छिद्र करके उसमें दूसरा बाल पास करती हैं!
मेने उसका इंटरव्यू किया था!उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड में भी शामिल हैं!लोग ऐसीबातोंको नजर अंदाज करते हैं!एक लड़की ऐसा करती हैं और उस को रेकॉर्ड बुक के लिए प्रमोट करने में जो टीमवर्क हमने किया था!आज भी मुझे याद हैं।उसमें हमने बहोत शिखा था!
ये बात आज से 15 साल पहले की हैं!जो ऐसा समय था कि मेल करने के लिए भी सायबर कैफे जाना पड़ता था!एक बालमें छिद्र हो सकता हैं!एक लड़की उसमें दूसरा बाल पसार करती हैं!इस प्रक्रिया में उसे 30 सेकण्ड लगते थे!
इस बातको वीडियो में ऐसे विडियो करना था कि बाल पसार हुआ हैं उसे भी दिखाया जा सके!बस...दो दिन की महेनत और कई सारी टेक्निकल सेवाओं के सहाय से हमने उस लड़की का रिकॉर्ड करवाया था!
आज किंजल नायक कहा हैं!मुझे मालूम नही हैं! हा लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड में उसके बारेमें आज भी लिखा हुआ में पढ़ता हूँ!2001 जुलाई 30 का एक डॉक्यूमेंट हाथ लगा और आज किंजल के बारें में आपसे बात हुई!
Comments