बच्चो की कहानी...


कोई कहे सबसे ज्यादा मुश्किल काम क्या हैं!में कहूँगा कहानी कहना!वेसे तो मेरे नाम से रिकोर्ड हैं सबसे ज्यादा कहानी लिखनेका!मगर जब बात कहेने पर आती हैं तो मुझे भी कुछ कुछ होता हैं!थोड़े दिनों पहेले गांधीनगर GCERT में जाना हुआ!समग्र गुजरात से यहा अध्यापक आये थे!वो कहानी कहने वाले थे!मुझे साडी कहानिया सुन्नी थी!मेरे साथ श्रीमती कोमल व्यास,श्री सोनल चौहान,याह्या सपाट वाला और रचना पाठक थी!

हमने काम शुरू किया!GCERT के नियामक श्री डॉ.टी.एस.जोशी विशेष उपस्थित रहे थे!श्री रतिलाल बोरिसागर ने बछोकी कहानी और एनी रोचक जानकारियों के बारे में बताया था! बच्चो की कहानी के शास्त्र के बारे में गिजुभाई बधेका द्वारा लिखित पुस्तक ‘वर्तानु शाश्त्र’ अंगे श्री टी.एस.जोशी के माध्यम से कई उदाहरन के द्वारा समजाया गया!
में इस सिलेक्शन प्रोसेस से बहोत कुछ सिखा हूँ!ऐसे काम में मजा के साथ अनुभव भी मिलता हैं!

THANKS @GCERT 

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી