Foin:2017 के फोटोग्राफर....
कोमल!हम दिल्ही में मिले थे!राष्ट्रपति भवन में आयोजित फेस्टिवल ऑफ़ इनोवेशन:2017 में हम साथ साथ थे!
मेरी जिम्मेदारी सृष्टी सन्मान प्राप्त करने वाले व्यक्ति विशेष के लिए डोक्युमेंट तैयार करना था!कोमल फेस्टिवल ऑफ़ इनोवेशन की डोक्युमेंटरी कर रही थी!
हमारी जिम्मेदारी अलग अलग थी!हमे बच्चो से काम करना था!कोमल को फोटोग्राफ करके डोक्युमेंट तैयार करना था!हमने दोसरे दिन एक दुसरे से बात की!वो तो बड़ी अच्छी फोटोग्राफर थी!न जाने क्या क्या पढ़ी थी!मगर फोटोग्राफी अच्छी करती थी!
भारत में पढाई ख़तम करने के बाद वो इटली जाके भी ज्यादा अभ्यासक्रम पूर्ण करके आई हैं!अपने काम के प्रति,दी गई जिम्मेदारी के प्रति वो हमेशा तैयार रहती हैं! हस्ते हसते अपने काम को आगे ब्धानेका उनका स्किल मेने देखा हैं! जिनका नाम हैं कोमल!
Komal Badhe Product & Interaction designer
अछि तरीके से उन्होंने अपने काम को अंजाम दिया!रास्ते में आने जाने में उन्हों ने कई साडी फोटो निकली!उन्हों ने मुझे भेजी हैं!मेने कहा था 'आप आपके फोटोग्राफ मुझे भेजे!हम इसे हमारे दैनिक पात्र में प्रकाशित करेंगे!उन्हों ने कई सरे फोटोग्राफ भेजे हैं! में उसे देख रहा हूँ!और फिर से उसे प्रकाशित करेंगे!आप भी कोई बड़ा कार्यक्रम करते हैं! आप भी छोटी छोटी बातो से अपने काम में कुछ न्य जोड़ना चाहते हैं! आप एक बार कोमल से आप काम करवाइए!मेने उन्हें काम करते हुए देखा हैं! आप भी उनके काम से प्रभावित होंगी ऐसा मेरा मानना हैं!यह पे एक फोटो शेर करता हूँ!मुझे पसंद हैं! साथ में कोमल जी भी हैं!आप उनका संपर्क कर सकते हैं! आप उनका यहा क्लिक करके उनसे मेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं!
Comments
आप हमेशा दूसरों की अच्छाईयां देखते है। एवम् उन्हें प्रोत्साहित करते है। आज कोमल बेटी को पहेचानने का अवसर मिला। अच्छा लगा। शायद कभी उन्हें मैं मिल पाऊं, मेरा सद् भाग्य समझूंगी।