फेस्टिवल ऑफ़ इनोवेटर:२०१७

राष्ट्रपति भवन में इनोवेटर ...
bhavesh पंड्या पंड्या टीचर इनोवेशन नॅशनल इनोवेशन nif इनोवेशन...bhavesh रिकॉर्ड...वर्ल्ड रिकॉर्ड...टीचर इन शोध innovation...bhavesh pandya...teacher...iim...srusti...dr kalaam do bhavesh dr anil gupta....
unicef इंडिया के प्रतिनिधिओ के साथ!

आज में फिर से राष्ट्रपति भवन में जा पहुंचा!पिछले तिन साल की तरह आज चोथे साल भी मुझे निमंत्रण मिला! इस बार भी पिछले 8 साल की तरह इस साल भी नवाचार करने वाले ग्रास रूट इनोवेटर को राष्ट्रपति भवन में चार दिन के लिए बुलाया गया!

फेस्टिवल ऑफ़ इनोवेटर:२०१७ का यहाँ भव्य समारोह का आयोजन किया गया था!उद्घाटन में भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी उपस्थित रहे!उनकी उपस्थिति के साथ ऍन आई एफ केcheramen डॉ.माशेलकर उपस्थित रहे!उनके साथ डॉ.अनिल गुप्ता और कई गन मानी अतिथि विशेष उपस्थित रहे!भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री श्री हर्षवर्धन भी यहाँ उपस्थित थे!

सभीने साथ मिलकर सभी को सन्मानित कुया!प्रणव मुखर्जी के हाथोसे उन्हें सन्मान दिया गया जो समग्र भारत से ग्रासरूट इनोवेटर थे!समग्र भारत से आये बच्चे और टीचर को लेके उनके साथ काम किया गया!पिछले सलोकी तहत मुझे एक एक्सपर्ट के तोर पे यहाँ कार्यशालामे बुलाया हमने खूब काम किया!इस काम के बारेमे यहाँ पे हम मिलते रहेंगे!आज  में आपको ऐसा कह सकता हूँ की हमने ग्रुप में लिलाके जो सवप्न देखे हैं उसे पूरा करे....

में आप से अनुरोध करता हूँ की आप म ऐसे बाख हे और शिक्षक के बारेमे बताये!
धन्यवाद !


Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી