Music with game...game with music


अरे ...

संगीत के माध्यम से स्कुल में क्या क्या किया जा सकता हैं!
ऐ सवाल तब आयता जब हम जॉय फूल लर्निग के लिए काम करते थे!कई सरे सुजाव आये!सभी ने उसके आधार पे चर्चा करते हुए अपने विचार रखे!

अंतमे ऐ तय हुआ की प्रारंभिक और उच्चतर के सभी बच्चो के साथ जो काम किया जा सकता हैं उसे ही हम बढ़ावा देंगे!अब स्कुल के सभी बच्चे एक साथ क्या कर सकते हैं!वो हाला की प्रार्थना सभा में साथ होते हैं!

प्रार्थना सभा को साथ हैं!तो चले कुछ ऐसा ही करते हैं!ऐसा मानते हुए एक स्क्रिप्ट लिखनेका आयोजन किया!गुजरात शैक्षणिक टेक्नोलोजी भवन,अमदावाद के सहयोग से एक कार्यक्रमका रेकोर्डिंग किया गया!शायद आज से आठ दस साल पहेले बनाया हुआ ऐ कार्यक्रम मेरे किसी साथीने मुझे भेजा!ऐसे भी पर्यावरण और ऐसे कई विषयो को देखते हुए ऐ पहला कार्यक्रम था!इस गेम के तिन पार्ट बनाये गए थे!उसमे से मेरे पास आज एक ही पार्ट हैं!आशा रखता हूँ आप उसे सुनेगे!देखेंगे और अपने संकुल में उसे अपनाएंगे! आप भी यहाँ ताल से...क्लिक करें!आप भी उस गेम को देख और समाज सकते हैं!

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી