sir foundation

महाराष्ट्पुर डिस्ट्रिक्ट में अध्यापक हैं।*sir foundation* के संयोजक हैं।
इस बार उन्हें अपने काम के लिए 'राष्ट्रपति सन्मान' प्राप्त होगा।Sir फाउंडेशन के साथ कई हजार शिक्षक और शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले लोग जुड़े हैं।
#innovative teachers सिलेक्शन समितिके माननीय सदस्य हैं ।सिद्धराम जी और हेमा जी वाघ सक्रीय रूप से इस फाउंडेशन को चलाये हुए हैं।नहींत्र शिक्षा,मगर समाज से जुड़े कई काम इस फाउंडेशन के साथ साथ हो रहे है
आईआईएम अमदावाद एवं सृस्टि परिवार के माध्यमसे उन्होंने कई नवाचार को बाहर लानेमे जम्मेदारी निभाई हैं।
में उन्हें मेरी और गुजरात के नावचारसे जुड़े सभी शिक्षा कर्मियो की और से बधाई देता हूँ।
वर्ष 2004/05 में उनको 'सर रतन टाटा इनोवेटिव टीचर्स एवॉर्ड 'मिला।वो सभी शिक्षकों को एक साथ जोड़ना चाहते थे।उन्होंने महाराष्ट्रमें बहोत बड़ा नेटवर्क खड़ा किया हैं।शिक्षा से जुड़े कई नवाचार को खोजनेके कार्यमे वो जुड़े हैं।प्रारंभिक और प्राथमिक शिक्षा से जुड़े हुए किसीभी कार्यके लिए sir फाउंडेशन बहोत बड़ा योगदान देनेको आज सक्षम हैं।वर्ष 2006 में लोनावलामें आयोजित सेकण्ड सर रतन टाटा इनोवेटिव टीचर्स एवॉर्ड कोन्फ्रान्स में सर फाउंडेशन सहयोगी रहे थे।मेने उनके साथ 10 सालोंसे काम किया हैं।ऐसी निष्ठां और समर्पण भाव से काम करने वाले सेल्फ NGO को सलाम।ऐसे साथियो के लिए हम सहयोगदेनेके अलावा कुछ नहीं कर सकते।लेकिन सच्चा सहयोगभी यहाँ आवश्यक हैं।हम क्या कर सकते हैं इससे बढ़िया बात ऐ होगी की हम ये करेंगे।
जय हिंद।

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

નીલમનો ઝભ્ભો

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર