राष्ट्रपति भवनमें 'इनोवेटर्स'




दिल्ही स्थित राष्ट्रपतिभवन में सन्मान समारोहका आयोजन हुआ! हिन्दुस्थान के गणमान्य अतिथि यहाँ मोजूद थे!भारतके राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जीने इस कोंफरंसका उदघाटन किया! भारत सरकार के आरोग्य एवं परिवार कल्याण विभाग के केन्द्रीय केबिनेट मंत्री श्री डॉ.हर्ष वर्धन और लगुमती मंत्रालयके केबिनेट मंत्री डॉ.नजमा हेपतुल्ला विशेष उपस्थित थे!इस समारंभमें नॅशनल इनोवेशन फौंडेशन के अधिकारीभी उपस्थित थे!
फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन के कार्यक्रमको उदघाटित करते समय मुझे उपस्थित रहनेका मोका मिला,निमंत्रण मिला!मेरे लिए यह बड़े सौभाग्यकी बात हैं!नॅशनल इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा यह कार्यमे में सहभागी बनपाया!ऐसा पहलीबार हुआ के राष्ट्रपति भवनमे भारतके इनोवेटर पहलीबार राष्ट्रपति भवन के महेमान बने!


जय हिंद...!

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

નીલમનો ઝભ્ભો

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર