सृष्टि सन्मान:और राष्ट्रपति भवन ...
मार्च का प्रथम सप्ताह!मुझे न्योता मिला!
राष्ट्रपति भवनमे जानेके लिए मुझे न्योता मिला! नॅशनल इनोवेशन फाउन्डेशन के
माध्यमसे मुझे यह मोका मिलाथा! ‘सृष्टि सन्मान’ के लिए मुझे यह न्योता मिलाथा!
अहमदाबाद स्थित सृष्टि ऑर्गेनाइजेशन!डॉ.अनिल गुप्ता,हनी बी नेटवर्क ओर कई नामांकित
सदस्योने मुझे यह सन्मान के योग्य समजा! अनेग गौरवपूर्ण व्यक्तिओने मुझे इस लायक
समजा!
सरकारी पाठशालामे किये गए किसी एक कामको
‘राष्ट्रपति भवन’तक प्रदर्शित करनेका मोका ‘सृष्टि’के आलावा कोन दे सकता हैं!जहाँ
तक मेरे कामका सवाल था,मैने जोडाक्षर निकालके जो कहानिया लिखी वो मेरा फर्ज था!
इस
से बच्चे पढना शिख रहेथे! मेरे इस काम या फर्ज की बदोलत मुझे ‘फोईन’ में जानेका
अवसर प्राप्त हुआ!फोइन याने ‘फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन ’ मुझे याद् नहीं हैं की भारत के
किसी राष्ट्रपतिने समग्र भारतसे चुने हुए नवाचार करने वलोके साथ समय बिताया हो! एक
सप्ताह तक राष्ट्रपति भवनमें रहनेकी व्यवस्था हुई हो!राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी
सरके द्वारा दिया हुआ यह एक अनूठा
सन्मान!इस सन्मानमें मेभी शामिल हो पाया!मेरे लिए बड़ी गौरवपूर्ण घटना हैं!
DR.ANIL KUMAR GUPTA |
यह गौरवपल को सहज बनाने के जिम्मेदार हैं
आई.आई.एम अमदावाद के प्रोफ़ेसर और एकेडमी ऑफ आर्ट एंड सायंस केलिफोर्निया के फेलो
डॉ.अनिल कुमार गुप्ता सर.वैसेभी उनसे आदर का मेरा व्यक्तिगत संबंध हैं!वो गुजरातके
क्रांतिकारी,स्वतन्त्र सेनानी और मेरे दादा पूनमचंद पंडया जेसे दिखते हैं!
गुजरातमे
जब भूकंप आया तबभी मैने उनके मार्गदर्शनमें काम कियाथा!मैने उनको उसवख्त उस
प्रकल्पके बारेमे मार्गदर्शन देते सुनाथा! बच्चोको केसे खुश करना हैं वही उनकी
प्राथमिकता थी! थोड़े दिनों पहेले उन्होंने एक अखबारमे लिखथा! ‘राष्ट्रपति प्रणब
मुखर्जी ने जमीनी इनोवेटर्स को राष्ट्र्पतिभवनमे रहने के लिए बुलाकर सन्मानित
किया!इनोवेशन अब जुगाड से आगे एक संस्कृतिकी और जा रहा हैं!भारतके उन गिने चुने
इनोवेटर्स के साथ मेभी था! बस...जीवनमे इससे अधिक क्या संतोष होगा की,बच्चोको
पढाने के लिए किया गया एक नया विचार राष्ट्रपति भवनमे पहुंचा!वंदन ऐसे कार्यक्रमके
आयोजन कर्तोको जिन्होंने मुज जेसोको यह सन्मान के योग्य लाके खड़ा किया!सृष्टि से
जुड़े श्री रमेशभाई पटेल मेरा दोस्त और मास्टर चेतन पटेल! सृष्टि परिवार के सभी का
यहाँ आभार प्रदर्शित करता हूँ!
Comments