बच्चो के साथ राष्ट्रपति भवनमे...

राष्ट्रपति भवनके कार्यक्रम के दोरान बच्चोको बाटला हाउस भेजा गया था! मेभी उनके साथ था!आज दूसरा दिन था! बच्चोको उन दिखी हुई समस्योके बारेमे सोचना था!अपना विचार देना था!हम भी सुबहसे तैयार थे!राष्ट्रपति भवनमे हम पहुँच चुके थे!बच्चेभी  धीरे धीरे आने लगे!सभी पैतालीस बच्चोको यहा अपने काम को अंतिम रूप देना था!उनकी सोच अब वैज्ञानिक अभिगमसे सवालका जवाब खोज रहे थे!

उन सभीके लिए कई साडी सामग्रिकी व्यवस्था थी!कई बच्चोने चित्र बनाये!किसीने प्लान बनाया तो किसीने लिखके समजाया!इन बच्चोके सुजाव और आइडिया सुनने के लिएभी महानुभाव उपस्थित थे!नॅशनल इनोवेशन फाउन्डेशन के चेरपरसन डॉ.आर.ऐ.माशेलकर और हनी बी नेटवर्क के फाउंडर और नॅशनल इनोवेशन फाउन्डेशन के वा. चेरपरसन डॉ.अनिल कुमार गुप्ता उनके नए विचार सून रहे थे!

इन विचारोको विशेष रूपसे देखने,सुनने और समजने के लिए मुझे जिम्मेदारी डी गई थी!मेरे आलावा इस काम में ‘रवि जे मथाई सेंटर फॉर इनोवेशन: आई.आई.एम अमदावादसे कु.मेघा गज्जर और मस्तिकी पाठशाला से राकेश पटेल भी जुड़े थे!मुझे मेघा गज्जर और राकेश पटेल को इस महत्वपूर्ण कार्यमे जुड़ने के लिए नॅशनल इनोवेशन फाउन्डेशन, सृष्टि ओर्गेनाईजेशन,अमदावाद अनिल कुमार गुप्ता सर का विशेष आभारी हूँ!

Comments

Popular posts from this blog

ગમતી નિશાળ:અનોખી શાળા.

ન્યાયાધીશ અને માસ્તર

અશ્વત્થામા અને સંજય જોષી